Sunday, October 18, 2015

Sad Hindi Shayari

Sad Hindi Shayari

इन अश्कों को छुपाना जो नामुमकीन होता ।
तो हम कैसे कह देते के हमें दर्द नहीं होता ।।
बिखर जाते हैं दरिय-ए-ग़म के ज़रे ज़रे मे हम  ।
बेशक हमारे टुटने का कोई शोर नहीं होता ।। 

Sad Hindi Shayari

Sad Hindi Shayri

Sad Hindi Shayari

इन अश्कों को छुपाना जो नामुमकीन होता ।
तो हम कैसे कह देते के हमें दर्द नहीं होता ।।
बिखर जाते हैं दरिय-ए-ग़म के ज़रे ज़रे मे हम  ।
बेशक हमारे टुटने का कोई शोर नहीं होता ।। 

Sad Hindi Shayari

Saturday, October 17, 2015

Life Poem - Nice Life Saying - Hindi Shayari - 2 Line Shayari

Life Poem - Nice Life Saying - Hindi Shayari - 2 Line Shayari

हज़ारों ऐब ढूँढ़ते है हम दूसरों में इस तरह,
अपने किरदारों में हम लोग,फरिश्तें हो जैसे....!!!!

==============================
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे, 
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या....!!!!

Sad Hindi Geet - Sad Hindi Ghazal - Lonely

Sad Hindi Geet - Sad Hindi Ghazal - Sad Shayari - Broken Lonely Heart

ऐ  मेरे दिल कही और चल
गम की दुनियाँ से दिल भर गया
ढूँढ ले अब कोई घर नया
चल जहाँ गम के मारे ना हो
झूठी आशा के तारे ना हो

Romantic Love Shayari - Romantic Hindi Ghazal

Romantic Love Shayari Romantic Ghazal

रख के तेरे होंठों पे होंठ 
अपनी साँसें तुममें उतार दें

लिपटे रहें तुमसे रात भर
तेरी रूह को ख़ुद में उतार ले

सर से पाँव तक चुम चुम के
तुम्हारे तन बदन में बिजली उतार दें

चुस के तेरे होंठों को
तेरे होंठों की रंगत निखार दें

सर से पाँव तक तु एक नशा है सनम
काश ज़िंदगी इस नशे में गुज़ार दें

Romantic Love Shayari Romantic Ghazal

Friday, October 16, 2015

Romantic Hindi Ghazal Hindi Love Shayari

Romantic Hindi Ghazal Hindi Love Shayari 

तेरी चाँदनी में नहांऊ मैं ओर हर तरफ़ अंधेरा हो ।
एक चदर में लिपटे दो बदन, एक तेरा हो एक मेरा हो ।।

तेरे मखमली बदन मे, खुसबुओं के चमन मे ।

Sufi Shayari Sufi Poetry - Truth and depth of love and life

Sufi Shayari Shufi Poetry

Bandagi ka meri andaaz juda hota hai 
Mera kaaba mere sajdon main chupa hota hai

बंदगी का मेरी अंदाज जुदा होता है ।
मेरा क़ाबा मेरे सजदों में छुपा होता है ।।

***********************************************
Sufi Shayari Sufi Poetry

Bataayen kya tumhe yaaro, kahan thehre kahan pohanche,
Hazaaron daastaanen hain saffar ke saath waabasta..

बताए क्या तुम्हें यारों, कहाँ ठहरे कहाँ पहुँचे ।
हज़ारों दास्ताँने हैं सफ़र के साथ वाबस्ता ।।

***********************************************
Sufi Shayari Sufi Poetry

Sikandar khush nahin loot kar dolat zamane ki,
Lutaa kar sab kuch qalandar raqss karta hai..

सिकन्दर ख़ुश नहीं है लुट कर दोलत ज़माने की ।
लुटा कर सब कुछ कलंदर रक़्स करता है ।।

***********************************************
Sufi Shayari Sufi Poetry

Khudaya apne farishtey na bhej duniyaa mein,
Mein aadmi hoon farishton ke sath kese rahoon..

ख़ुदाया अपने फ़रिश्ते ना भेज दुनीया मे ।
मैं आदमी हुँ, फ़रिश्तों के साथ कैसे रहुँ ।।

***********************************************
Sufi Shayari Sufi Poetry

Chottiyan chuu kar guzartey hain, barastey kyon nahin,
Baadlon ki aik surat aadmi jesi bhi hai..

चोटियाँ छु कर गुज़रते हैं, बरसते नही ।
बादलों की एक शुरत आदमी जैसी भी है ।।

Thursday, October 15, 2015

Nice Hindi Ghazal - Zindgi Shayari

Hindi Ghazal - Bachapan - Zindagi


बचपन में हम भी बहुत अमीर हुआ करते थे

इस बारिश में 2 - 3 जहाज़ हमारे भी चला करते थे !!
काग़ज़ के ही क्यों न सही 
पर हवा में हमारे भी विमान उड़ा करते थे !!
मिट्टी - गारे का ही क्यों ना हो 
हमारे भी महल क़िल्ले हुआ करते थे !!
लेकिन अब कँहा रही वो अमिरी, 
अब कँहा रहा वो बचपन..
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है
और "किस्मत" महलों में राज करती है...
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हूँ कि
तुमने जो दिया वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता

Hindi Ghazal - Bachapan - Zindagi