Saturday, September 13, 2014

आसमान में ठिकाने नही होते ।।

बुलंदी की उडान पर हो तो, जरा सब्र रखो । 
परिंदे बताते हैं कि, आसमान में ठिकाने नही होते ।।

************************************************

इन अश्कों को छुपाना जो नामुमकीन होता ।
तो हम कैसे कह देते के हमें दर्द नहीं होता ।।
बिखर जाते हैं दरिय-ए-ग़म के ज़रे ज़रे मे हम  ।
बेशक हमारे टुटने का कोई शोर नहीं होता ।। 



No comments:

Post a Comment